Want Quick Money? by Sandeep Maheshwari Video Notes

0

 - हमारा Basic Nature by default आलसी और लालची है, हम pleasure के भूखे हैं।


- तो जहां पर हमें इन basic nature से पैसा मिलेगा, वहां पर हमारा दिमाग automatically जाएगा।  

Example: Trading में सिर्फ किसी एक का interest नहीं है, कई लोगों का है, तो यह मत कहो कि यह मेरा passion है, इसमें हमारा basic nature (सिर्फ एक ही नहीं, कई सारे) involve है।  


- Business में मुझे 100 लोगों को manage करना होता है, उनकी problem solve करनी होती है, expenses manage करने होते हैं। इतनी सरदर्दी के बाद, मुझे साल के अंत में अपनी capital पर 20% return मिलता है। तो अगर मुझे actually में पता चल जाए कि कहीं पर पैसा लगाने से मुझे बिना effort 30-40% का return मिलेगा, तो मैं इतनी मेहनत क्यों करूंगा?  

- Casino rule of Sandeep Maheshwari:  

अगर मैं casino में खेलने बैठता हूं, तो मैं अपने mind में fix करके बैठता हूं कि यहां से मैं एक भी पैसा जीतकर नहीं जाऊंगा। (हार कर ही उठूंगा)  

Example: मैं casino में खेलने गया, ₹2000-₹3000 से शुरू किया, फिर वहां से 1 लाख तक पहुंचा, फिर उस एक लाख को अचानक से किसी एक नंबर पर लगा दिया और सारा पैसा उसे table पर ही हार कर उठा।  

Casino में वह हारता है जो short term में जीतना है। (जीतने की probability 1/35 होती है।)  


- आप इन trading platforms के मालिकों की बातें सुनो, वे खुद trading नहीं करते, वे बात करते हैं long term investing की।  


- तो आपके सवाल का जवाब (mind कैसे काम करता है?)  

आप समझ जाओ कि हमारा brain by default उन्हीं चीजों की तरफ जाएगा जहां पर कम effort और ज्यादा पैसा होगा, तो उसी में हमें मजा आएगा। (Basic Nature)  


- Passion का real meaning:  

"चाहे पैसा मिले/ना मिले, उल्टा जेब से चले जाए लेकिन मैं फिर भी उस काम को करूंगा," ये passion है। लेकिन अगर पैसा मिले तो passion और ना मिले तो depression, तो आप फसोगे क्योंकि आपका basic nature आपसे काम करवाएगा।  


- पैसा क्या है?  

पैसा is you, ठीक उसी तरह जैसे अगर आपका हाथ कट जाए तो physical pain होगा जो कुछ time बाद चला जाएगा लेकिन psychological pain बहुत time तक रहेगा कि हाथ खो गया।  


- Things and probability of success:  

Speculation: 0.1%  

Business: 10-20% (10x than speculation)  

Private Job: 50-50% (या तो job में growth मिलेगी या तो job से निकाल दिए जाओगे, तो दूसरी job मिल जाएगी।) 

Government Job: 100% (यहां पर Job लगने के बाद की बात हो रही है)

इसलिए majority लोगों का ध्यान government job पर है।  


- Life में earning चाहे ज्यादा हो या कम हो, वह important नहीं है। Important यह है कि आपकी quality of life कैसी है! कई सारे gamblers हैं जिनकी earning अच्छी है, लेकिन life काफी खराब हो चुकी है।  


- Control:  

Deep within, हम सभी control चाहते हैं और हम आलसी भी हैं (हम बैठे-बिठाये बिना कुछ किए बहुत कुछ करना चाहते हैं)। यहां पर contradiction है।  

तो अपनी life को बढ़िया बनाने के लिए आपको जो करना पड़ेगा, वह करो जो आपके control में है।  

Example: Health, आपकी control में है।  


- "Life पूरी तरह से आपके control में नहीं होगी, कुछ in-control होगा, कुछ out of control होगा। तो जो in-control है, उस पर ध्यान दो और जो out of control है, उससे दूर रहो। इसको financial freedom कहते हैं।"

Sandeep Maheshwari Video Link

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)